Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार अहिरौली बाजार अहिरौली बाजार थाना के एक दरोगा का ऑडियो वायरल, जांच के आदेश

अहिरौली बाजार थाना के एक दरोगा का ऑडियो वायरल, जांच के आदेश

0
2667
अहिरौली बाजार थाना

कुशीनगर : अहिरौली बाजार थाना में तैनात एक दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमे वह पीड़ित पक्ष से मुकदमे में चार्जसीट दाखिल करने के लिये तेल भराने व महिला कांस्टेबल के फ़ोटो खिंचवाने के नाम पर 03 हज़ार रुपये लेकर आने को कहते सुने जा रहे है।

वही पीड़ित व्यक्ति मामले पैसे नही होने की दुहाई दे रहा है जबकि दरोगा पैसे लाने का दबाव बनाते सुने जा रहे है।

Advertiseing

दरोगा का नाम धनंजय राय बताया जा रहा है जो अहिरौली बाजार थाने में तैनात है।

ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद ही कार्यवाही करने की बात मीडिया से कही है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS