बीएड की फर्जी डिग्री पर इंटर कॉलेज पढ़ा रहे टीचरों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

0
3777
Kushinagar me bed digri farji

कुशीनगर : प्रदेश भर में चल रहे शिक्षको की अंक सत्यापन कार्य मे फर्जी टीचरों पर शिकंजा कस रहा है।

इसी क्रम में कुशीनगर जनपद में भी इंटर कॉलेज में पढ़ा रहे 02 सहायक टीचरों की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई है।

जिसके आधार पर दोनों टीचरों पर मुकदमा दर्ज कराने को डीआइओएस द्वारा विद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखा गया है।

साथ ही इनसे पूरे पैसे की वसूली कराने की बात कही गयी है।

सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों टीचरों ने फर्जी बीएड की डिग्री के आधार पर लगभग 20 वर्षो तक नौकरी भी कर ली।

एक टीचर रामकोला के जनता इंटर कालेज से है तथा दूसरे गंगा बख्श कनोडिया इंटर कॉलेज कप्तागंज में तैनात थे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.