कुशीनगर में 02 दिन से लापता किशोर का शव फंदे से लटकता मिला

0
1318
breaking news

कुशीनगर : बुधवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव विशुनपुरा जंगल गांव के एक किशोर अभिषेक चौधरी(14)जो 02 दिनों से घर से लापता था।

आज उसका शव पेड़ पर फंदे से लटकता पाया गया, परिजनों ने किशोर के पता नही चलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की छानबीन में जुटी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.