पडरौना से गायब हुये रामकोला के व्यवसाई संदीप केडिया सकुशल मिले,पढ़े पूरी ख़बर

0
1698
Sandip kedia

कुशीनगर : रामकोला के खाद व्यवसाई संदीप केडिया चौथे दिन पटना में सकुशल मिलने की ख़बर है।

सूचना मिलने पर परिजन उन्हें लेने पटना के लिये घर से रवाना हो चुके है।

गौरतलब है कि संदीप केडिया सोमवार किसी काम से पडरौना के सुभाष चौक आये और गायब हो गये।जिसके बाद से ही उनके परिजन उनको लेकर चिंतित थे।

पुलिस व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे थे।

हालांकि अभी उनके अचानक गायब होने के विषय मे ज्यादा जानकारी नही मिल पा रही है।उम्मीद है जल्द ही मामले से पर्दा उठेगा।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.