आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले सडक पर बना  पुलिया दो वर्षो से क्षतिग्रस्त शासन प्रशासन मौन

0
542
Kushinagar news

कुशीनगर :  जनपद के  सेवरही विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम डुमरिया से हफुआ को एन एच 28 को जोड़ने वाले सडक पर बना पुलिया  लम्बे  समय से क्षतिग्रस्त है।

सडक पर बना पुलिया  अपनी  बहाली पर आंसू बहा रहा है पर दुसरे तरफ़ राहगीरों के लिए मौत के दावत दे रहा है।

पर शासन प्रसाशन मौन होता सावित होता दिखाई  दे रहा है। राहगीरों और आस पास के लोगों का कहना है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी । 

Harendra pandey की रिपोर्ट

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.