तमकुहीराज तहसील खतौनी-इंतखाप देखें |Tamkuhiraj Tahsil

0
5811
Tamkuhiraj tahsil online khasra khatauni
online-support

कुशीनगर :(Updated News) अब तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के काश्तकारों को खतौनी के लिए तहसील का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। शुक्रवार को एसडीएम ने डिजिटल हस्ताक्षर युक्त इंटरनेट खतौनी कक्ष का उद्घाटन किया। एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने कहा कि देश डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है,

ऐसे में खतौनी के लिए किसानों का समय व धन जाया होना बेमानी है। इस सुविधा से किसान घर बैठे ही नेट पर या सहज केंद्रों पर आसानी से खतौनी प्राप्त कर सकेंगे।

इस दौरान तहसीलदार राम सुधार प्रसाद, आरके मोहन लाल, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

ऑनलाइन खतौनी-इंतखाप देखें क्लिक करें

ऑनलाइन भूमि -नक्सा देखें   

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.