कुशीनगर में व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती की मांग, मचा हड़कंप

0
38

कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यापारी अंशुमान बंका को ‘एके-47 गैंग’ के नाम से एक धमकी भरा संदेश व्हाट्सअप पर प्राप्त हुआ है।

इस संदेश में गैंग ने व्यापारी से 5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फिरौती की मांग की है, साथ ही पैसे न देने की स्थिति में दिनदहाड़े चौराहे पर गोली मारने और उनके बच्चे को अगवा करने की गंभीर धमकी दी गई है।

धमकी से सहमे अंशुमान बंका ने तुरंत पडरौना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और लिखित तहरीर सौंपी।

व्यापारी ने बताया कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है। उनके परिवार का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पडरौना कोतवाली पुलिस अब तकनीकी जांच में जुट गई है

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.