कुशीनगर में पुलिस ने दो होटलों पर की छापेमारी, एक दर्जन लोगों को पकड़ा

0
47

कुशीनगर जिले में पुलिस ने गुरुवार को देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो होटलों पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन में पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन को निशाना बनाया गया, जहां एक दर्जन से अधिक लड़कियों और लड़कों को हिरासत में लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को इन स्थानों पर देह व्यापार की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कसया थाना क्षेत्र के देवरिया-कसया मार्ग पर स्थित दोनों होटल पर्ल होटल और

उत्सव मैरिज लॉन छापेमारी करते हुए एक दर्जन युवक और युवतियों को पकड़ा गया साथ ही होटल को भी प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.