कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसहिया में अवैध रूप वर्षों से चल रहे बुचडखानो पर अब ताला लटकने लगा है प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद प्रशासन की नीद टूटी और मंगलवार दोपहर 3 बजे पुरे दल बल के साथ वहा धमक देकर अवैध रूप बुचडखाने चलाने वालो को चेतावनी दी तथा भारी मात्रा में धारदार हथियार बरामद किया.
रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार दोपहर को जॉइंट मजिस्टेट संजीव रंजन व सीओ की अगुआई में पडरौना कोतवाली,सिधुआ पुलिस चौकी पुलिस के साथ बसहिया में जाकर अवैध रूप से चल रहे बुचडखानों पर जा कर जाच किया तथा बुचडखाना नहीं चलाने की सख्त हिदायत दी,ऐसा नहीं करने पर कड़ी कारवाही करने की बात कही इस दौरान अबैध बुचडखानों से धारदार हथियार बरामद किया गया.
इसके बाद से अवैध बुचडखाना चलाने वालो में हडकंप मच गया.
nice
Buchadkhana band karna achhi baat hai . lekin isse pahle unhe koi rozigar de de to aur acchi baat hogi