कुशीनगर (प्रभात): मंगलवार को एक छात्रा अपने स्कूल से वार्षिक परीक्षा देकर घर जा रही थी नेशनल हाईवे के गोपालगढ़ गांव के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर की मौत हो गई.
छात्रा की पहचान कुड़वा दिलीपनगर गांव की सना परवीन के रूप में हुई जो कसया के महर्षि अरविंद विद्या मंदिर विद्यालय की 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर घर लौट रही थी.
जहाँ ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया वहीं ख़बर पाकर विद्यालय के छात्र छात्राएं कसया स्थित सीएचसी पर उमड़ पड़े जहां कसया थानाध्यक्ष ने आक्रोशित छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर घर भेजा.
This is not fair
Ye har saal hota hai ek na ek accident aap log vha pe kuch krte q nhi