Friday, November 29, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर और गोपालगंज के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

कुशीनगर और गोपालगंज के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

कुशीनगर : कुशीनगर और बिहार के गोपालगंज पुलिस अधिकारिओ की बैठक अपराध और अपराधियों पर नियत्रण रखने और आपसी सहयोग को लेकर कसया के होटल में हुई.जहा निर्णय लिया गया कि बार्डर पुलिस सूचनाओं का आदान-प्रदान कर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाएंगे.

क्योंकि यूपी में अपराध करने के बाद अपराधी बिहार में चले जाते हैं इसी तरह बिहार के अपराधी उत्तर प्रदेश में चले आते हैं इसकी रोकथाम के लिये आपसी सूचनाऔ का साझा करना तथा दोनों तरफ के आये अपराधियो को पकड़ने में सहयोग की सहमती बनी.

इस दौरान कुशीनगर एसपी अशोक कुमार पांडेय एसपी गोपालगंज रसीद खां, एएसपी हरिगो¨वद मिश्र, एसडीपीओ गोपालगंज, सीओ सदर नितेश प्रताप सिंह, सीओ कसया ओमपाल सिंह, थानाध्यक्ष कटेया गौतम अन्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular