Tuesday, December 5, 2023
Homeकुशीनगर समाचारतमकुहीराज एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद हुए कार्य मुक्त

तमकुहीराज एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद हुए कार्य मुक्त

कुशीनगर : ईमानदार कर्तब्यपरायण व स्वच्छ छवि के एसडीएम त्रिभुवन कुमार तमकुही तहसील का कार्यभार लेते ही राशन शराब माफियाओ व अबैध कारोबारियो पर नकेल कसना सुरु कर दिया, इनकी कमर टूटने लगी इससे तिलमिलाये माफियाओ ने स्थानांतरण के जुगत पड़ गए दो महीने भी नही हुए थे की माफिया कामयाब हुए और स्थानांतरण का फरमान प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया, तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं रुका एसडीएम तमकुही का तबादला,
सूत्रों के अनुसार विभागीय स्तर पर एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद को कार्यमुक्त किया जा चुका है अब अवैध कारोबारी और तस्करों की चांदी, एक ट्रक सरकारी राशन पकड़ने के बाद राशन माफियाओ ने एसडीएम को हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया,एसडीएम को कार्यमुक्त किये जाने के बाद तमकुही तहसील के लोगो में उबाल आने की संभावना फिर खड़ा हो सकता है आंदोलन।
रिपोर्ट : मुन्ना राय ,सौ- समाचार दस्तक

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular