Tuesday, December 3, 2024
Homeअन्यहरदोई- मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से आठ लोगों की...

हरदोई- मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से आठ लोगों की मौत…

लखनऊ : हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरगावा में बाईक सवार को बचाने में मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे सवार 30 से अधिक सवार महिलाये बच्चों में चीख पुकार मच गयी.मौके पर चपेट में आने से चार महिलाओ तथा एक बच्ची की मौत हो गयी.

और बाकी लोगों आस-पास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुचाया गया जहा तीन और लोगों की मरने की ख़बर है वहीं अन्य लोगों का उपचार जारी था.इस हादसे के बाद से पुरे गाँव में चीत्कार सुनाई पड़ रही.ये सभी लोग सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम ओदरा पचलाई निवासी थे जो हरीशचंद्र के बेटे अंश का मुंडन कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे थे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular