कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गाँव जंगल बनवीरपुर में पूर्व भूमि विवाद में दो पछो में मारपीट हुई थी जिसमे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी ईलाज के दौरान रामेश्वर की पत्नी शकुंतला की मौत हो गयी , आक्रोशित लोगों ने दोषियो के खिलाफ़ कार्यवाही को लेकर शव को , पडरौना-दुदही मार्ग पर रख प्रर्दशन किया वहीं ख़बर पाकर कोतवाल मौके पर पहुच उन्हें मना कर कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया.पुलिस का कहनाहै की इस मामले में आरोपित त्रिलोकी कुशवाहा समेत पांच के खिलाफ बलवा, गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है इनकी गिरफ़्तारी के लिये लगातार दबिश दी जा रही है.