Tuesday, April 15, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर में माटी कला को बढ़ावा देने के लिये लिये गये अहम...

कुशीनगर में माटी कला को बढ़ावा देने के लिये लिये गये अहम निर्णय

कुशीनगर : जनपद में आज माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिले के प्रमुख अधिकारियों संग बैठक हुई जिसमें माटी कला के अध्यक्ष ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को लेखपाल से माटी कला से जुड़े लोगो को सूची बनाने तथा दिये गये पट्टे की भूमि की जानकारी उपल्ध कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार माटी कला को बढ़ावा देने साथ ही इसमें आधुनिकता का प्रयोग कर आज की युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है जिससे युवाओं को स्वरोजगार के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा।

वही जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बोर्ड के चेयरमैन के आदेश को पालन कराने तथा आगामी सभी बैठकों में माटी के बने कुल्हड तथा गिलास प्रयोग करने की बात कही।

इस दौरान जिले के सभी राजस्व व प्रशासनिक अधिकारी ,जिलाधिकारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular