Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सरकारी कृषि फॉर्म से सोलर पंप के पैनल चोरी

सरकारी कृषि फॉर्म से सोलर पंप के पैनल चोरी

0
553

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सरकारी रामपुर कृषि फॉर्म में पानी के लिए लिये लगें सोलर पंप के पैनल चोरी होने का मामला सामने आया है।ग्रामीणों की निशानदेही पर चार पैनल बरामद होने की बात सामने आई है वही दो पैनल अभी भी नही मिल रहे है।

ख़बर के अनुसार रामपुर कृषि फॉर्म में पानी के लिए लगे सोलर पंप के पंप पर सोमवार रात को चोरो ने हाथ साफ कर दिया और फॉर्म के नजदीक किसान कल्पनाथ सिंह के गन्ने में दो पैनलों को छुपा दिया था तथा दो पैनल बगल के खेत मे मिले इसकी पूरी जानकारी ग्रमीणों को सुबह बारिश के पानी को देखने जाने के दौरान हुआ।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना कृषि फॉर्म के प्रभारी को दी तब उन्होंने पैनल को मौके से मंगाया जबकि अभी भी दो पैनल अभी तक बरामद नही हो पाई है।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS