कुशीनगर : सरकार द्वारा विभागों में लापरवाह,अनुशासनहीनता या भ्रष्टाचार मामले में दागी रहे व 50 वर्ष पुरे कर चुके कर्मियों को जबरन सेवानिवृत्त कराने के क्रम में जिला स्तर पर गठित टीम ने कुशीनगर जनपद में दो पुलिस कर्मियों को सेवा मुक्त करने का प्रस्ताव एडीजी को भेज दिया है। पहला गाज उदंडता और अनुशासनहीनता के आरोप में एक सिपाही तथा दारोगा को बर्खास्त करने की ख़बर आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार जय सिंह यादव नाम के सिपाही को सेवा मुक्त किया गया है जिन पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक राजीनीतिक पार्टी के लिये पर प्रचार प्रसार करने का आरोप लगा है जिसे सरकारी सेवा में रहते उदंडता और अनुशासनहीनता मानते हुये सेवा से मुक्त कर दिया गया है।
वही साथ ही एक उपनिरीक्षक को भी सेवा मुक्त किया गया है जो नेबुआ नौरंगिया थाने में तैनात थे।