Saturday, November 30, 2024
Homeकुशीनगर समाचारएनडीआरएफ के जवानों ने नदी में नाव पलटने से डूब रहे लोगों...

एनडीआरएफ के जवानों ने नदी में नाव पलटने से डूब रहे लोगों को बचाया

कुशीनगर : तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अमवा खास तटबंध की तरफ छोटी नाव से उफ़ान पर चल रही गंडक नदी पार कर रहे तीन लोगों की नाव बीच मे संतुलन बिगड़ने से पलट गई।

जिससे तीनों लोग डूबने लगे किनारे खड़े लोगों ने देख शोर मचाना शुरू किया।

तभी इलाके में कैम्प कर रहे एनडीआरएफ जवानों को शोर सुन हरकत में आये और अपनी बोट से उनके पास पहुँच उनकी जान बचाई।

लोगों को कहना था कि अगर समय पर एनडीआरएफ की मदद नही मिलती तो इनका बचना मुश्किल था, नदी का बहाव इतना तेज है कि

बिना प्रयाप्त संसाधन के वहाँ जाना मौत को दावत देने के बराबर था।

एनडीआरएफ टीम द्वारा बचाये गये लोगों के नाम बृजकिशोर यादव, बाबूलाल तथा प्रभुनाथ यादव है जो बिहार सीमावर्ती इलाके के रहने वाले है।

वही एनडीआरएफ टीम की अगुवाई विक्रम सिंह कर रहे थे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular