कुशीनगर : हनुमानगंज थाने के बुलहवां गांव के बैरा टोला में एक किसान किशोर साहनी ने केले के 700 पेड़ लगाये थे कि अगले वर्ष बेटी की शादी तक तैयार होने पर आर्थिक मदद होगी।
परन्तु किसी ने दुश्मनी साधने के लिये किसान के खड़े लहराते केले के 700 पौधों को काटकर गिरा दिया, इसकी ख़बर बुधवार को हुई लोगों को हुई तो यह दृश्य देख लोंगो ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की।
वही पीड़ित किसान किशोर साहनी ने थाने में तहरीर सौप जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
जिस पर पुलिस ने जांचोपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया है।