बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में 2 लोग घायल, जिला अस्पताल रेफ़र…

0
488
प्रतीकात्मक

कुशीनगर : मंगलवार सुबह कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कोहरवालिया पीएनबी बैंक के सामने कोहरे के बीच दो बाइको के आमने सामने की भिड़ंत में 2 लोग घायल हो गये है।

जिन्हें स्थानीय लोग और सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से कुबेरस्थान सीएचसी भेजा गया जहाँ गंभीर चोट देखते हुये, जिला अस्पताल के लिये रेफ़र कर दिया गया,जहा ईलाज जारी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.