Tuesday, December 17, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाबड़ी ख़बर : कुशीनगर एयरपोर्ट पर टिक टॉक वीडियो बनाते समय हादसे...

बड़ी ख़बर : कुशीनगर एयरपोर्ट पर टिक टॉक वीडियो बनाते समय हादसे में युवक की मौत…

कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट रनवे पर एक युवक को कार के ऊपर बैठ व खड़े होकर टिक टॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ा,कार से संतुलन बिगड़ जाने के कारण नीचे गिरने से बुरी तरह घायल हो गये।

जिसे दोस्तों ने कसया सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने युवक अमन मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।

जो देवरिया जिले का भटनी बाजार  गाँव सकरापार का निवासी अमन दोस्तों के साथ अपने साथी से मिलने आया था।

जहाँ सभी एयरपोर्ट की तरफ घूमने आये व कार के ऊपर बैठ व खड़े होकर वीडियो बनाने लगे कि संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटना हुई जिसमें युवक की मौत हो गयी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular