कुशीनगर :कुशीनगर एयरपोर्ट रनवे पर एक युवक को कार के ऊपर बैठ व खड़े होकर टिक टॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ा,कार से संतुलन बिगड़ जाने के कारण नीचे गिरने से बुरी तरह घायल हो गये।
जिसे दोस्तों ने कसया सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने युवक अमन मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।
जो देवरिया जिले का भटनी बाजार गाँव सकरापार का निवासी अमन दोस्तों के साथ अपने साथी से मिलने आया था।
जहाँ सभी एयरपोर्ट की तरफ घूमने आये व कार के ऊपर बैठ व खड़े होकर वीडियो बनाने लगे कि संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटना हुई जिसमें युवक की मौत हो गयी।