Wednesday, January 22, 2025
Homeकुशीनगर समाचारमस्जिद में विस्फोट का मास्टरमाइंड गोरखपुर से व अशफाक हैदराबाद से गिरफ्तार…

मस्जिद में विस्फोट का मास्टरमाइंड गोरखपुर से व अशफाक हैदराबाद से गिरफ्तार…

कुशीनगर : बैरागीपट्टी के मस्जिद में हुये विस्फोट के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड हाजी कुतुबुद्दीन को पुलिस ने गोरखपुर से तथा उसके पोते अशफाक को एटीएस की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

जिन्हें आमने सामने बैठाकर व अलग अलग पूछ-ताछ की जायेगी, ख़बर है कि लखनऊ एटीएस व आईबी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी पूछताछ के लिये पहुँच रही है।

पुलिस की जांच में सामने आया था कि मास्टरमाइंड हाजी कुतुबुद्दीन ने ही बाहर से विस्फोटक सामग्री लाकर युवकों के साथ मस्जिद में रखवाया था, तथा मस्जिद में ब्लास्ट होने पर फ़रार हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थी आखिर इसे गोरखपुर से पकड़ लिया गया।

अब इनसे पूछताछ से ही कई गंभीर सवालों को के जबाब मिलेंगे जैसे

विस्फोटक कहाँ से लाये, इसका कहा प्रयोग होना था, कही किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव तो नही, और साजिस में कौन-कौन है इतियादी।

मस्जिद में विस्फोट का मामले, में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को किया गिरफ्तार, किया है जिनमे तीन नाबालिग भी शामिल है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular