कुशीनगर : प्रवासी मजदूरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।साधन का व्यस्था नही होने पर महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से पैदल यात्रा कर जब अपने सीमा में पहुँचते है तो पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कर रोक दिया जाता और प्रवेश नही मिलता।
ऐसा मामला देखने को मिला है कुशीनगर जनपद के यूपी-बिहार बॉर्डर पर जहाँ बिहार राज्य के सैकड़ो मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से दर्जनों दिनों की पैदल यात्रा कर अपने घर पहुँचने की आस में पहुँचे परन्तु बिहार राज्य के गोपालगंज जिला पुलिस द्वारा उन्हें यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।
जिससे नाराज सैकड़ों लोग हल्ला मचाते हुये प्रदर्शन करने लगे, उनका कहना था कि हम लोग कई कई दिन बिना कुछ खाये लंबी यात्रा कर पहुँचे है।
हम सभी 14 दिन का कोरोटाइन में रह चुके है फिर भी बिहार सरकार हमें अपने जिले में आने नही दे रही है,जो गलत है।जहाँ यूपी में हमें खाना पानी मिला वही हमें यहाँ बॉर्डर पर रोक दिया गया है।