Saturday, April 26, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकप्तानगंजरोक के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिये इकट्ठा होने पर,10...

रोक के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिये इकट्ठा होने पर,10 लोगों पर मुकदमा दर्ज…

कुशीनगर :कप्तानगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी ख़बर आयी है जहाँ रोक के बावजूद कुछ लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के लिये इकट्ठा हुये थे।

जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुँची जहाँ से 10 लोगों को पकड़ा व अन्य भाग गये।पकड़े गये लोगों के विरुद्ध मु0अ0सं0 152/20 धारा 188,269,270 भादवि व 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजकृत किया गया है।

इस मामले से समन्धित प्रेस विज्ञप्ति मीडिया सेल द्वारा जारी किया गया है।जिसके अनुसार 

आज दिनांक 22.05.2020 को थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत पिपरामाफी गांव के मस्जिद में लगभग 15-20 व्यक्तियों के द्वारा नमाज पढ़ने के लिए इकठ्ठा होने की सूचना पर 

स्थानीय पुलिस वहां पहुँची तो वहां 10 लोग उपस्थित मिले* तथा कुछ लोग भाग गये थे। वहां पर उपस्थित 1-वासिक अली पुत्र गयासुद्दीन अली, 2-इब्राहिम अली पुत्र ताहिर अली, 3-इसराइल पुत्र स्व0 बुधई, 4-मुन्सरीम अली पुत्र तजम्मुल, 

5-हदीश पुत्र स्व0 जिलेवी, 6-युसूफ पुत्र स्व0 तैजुल, 7-हैदर अली पुत्र युसूफ अली, 8-यूनूस अली पुत्र स्व0 जाफर अली, 9-नासिर अली पुत्र स्व0 विल्लर साकिनान पिपरामापी थाना कप्तानगंज  जनपद कुशीनगर, 

10-मौलाना अब्दुल कादिर पुत्र चाँद मोहम्मद साकिन तुर्कहा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के विरुध्द अन्तर्गत मु0अ0सं0 152/20 धारा 188,269,270 भादवि व 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular