Friday, April 26, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौनाश्रमिकों को मिलने वाले राशन किट में घोटाला,एसडीएम की रिपोर्ट से खुलासा...

श्रमिकों को मिलने वाले राशन किट में घोटाला,एसडीएम की रिपोर्ट से खुलासा…

कुशीनगर :प्रदेश सरकार की योजनाएं जमीन पर उतरते ही सिस्टम के अंदर बैठे कुछ भ्रष्टाचारी रूपी दीमक उसे बर्बाद या अधूरा करने में जुट जाते है।

जिससे आमजन को मिलने वाला लाभ या तो मिलता नही या मिलता तो आधा अधूरा, ऐसा ही कुछ एक नया मामला जिले में भी सामने आया है।

प्रदेश सरकार की योजना के तहत बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिये एक राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है।जो एक फर्म के माध्यम से जिला प्रशासन को मिलता है जिसका वितरण कराया जाता है।

परन्तु इस राशन किट में जितना मात्रा रखने की मानक बनाया गया वह उसके विपरीत होने का खुलासा एसडीएम पडरौना की रिपोर्ट से हुआ है।

जो उन्होंने एडीएम कुशीनगर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि

दिनांक 20 मई 2020 को आपूर्ति फर्म मेo यूपी इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव एसोसिएशन लिमिटेड हजरतगंज लखनऊ द्वारा 500 पैकेट बड़ा साइज राशन किट सामग्री गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कोरोटाइन सेंटर/आश्रय स्थल रविंद्र नगर पर उपलब्ध कराई गई पैकेट में निम्न सामग्री का होना दर्शाया गया है।

 

क्रमांक सामग्री मात्रा
1 आटा 10 kg
2 चावल 10 kg
3 आलू 5 kg
4 अरहर दाल 2 kg
5 भूना चना 2 kg
6 नमक 500 gm
7 हल्दी 250 gm
8 मिर्च 250 gm
9 धनिया 250 gm
10 रिफाइंड तेल 1 liter

 

आपूर्ति किए गए सील्ड पैकटो में से 2 पैकेट को अभिहित अधिकारी/खाद्य एवं औषधि प्रशासन के समक्ष खोलकर देखा गया जिसमें निम्न सामग्री नहीं/ कम मात्रा में पाई गई।

  1. आलू 5 kg नदारद
  2. रिफाइंड तेल 1 लीटर नदारद
  3. हल्दी 250 gm नदारद
  4. मिर्च पाउडर 250 gm के स्थान पर केवल 200 gm
  5. धनिया 250 gm के जगह केवल 200 gm और अरहल दाल की गुडवक्ता खराब पाई गई।

अब देखना है एसडीएम पडरौना की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन इस कमी व घोटाले के बारे में शासन को अवगत कराता है और सरकार फर्म के खिलाफ़ क्या कार्यवाहीं करती है ?.

admin

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular