कुशीनगर : शनिवार सुबह में औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाइवे चिरुहली पुल के पास बड़े सड़क हादसे 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी,और 36 लोग घायल हुये है।
जिनमे 21 लोगों को जिला अस्पताल और 15 को सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में ईलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर फरीदाबाद से ट्रक द्वारा यूपी के कुछ जनपदों व अन्य प्रदेश जिनमे बिहार व झारखण्ड के भी लोग शामिल थे।
अपने घर जा रहे थे कि औरैया में दो ट्रकों की भिड़ंत में भीषण हादसा हो गया।
वही इस दुर्घटना में हुई मृतकों में कुशीनगर जिले का युवक भी शामिल है।जिनका नाम अर्जुन चौहान पुत्र गोपाल चौहान ,जो गांव मुंडेरा थाना कप्तानगंज के निवासी थे।
मिली जानकारी के दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर कुशीनगर जिले के कुल 5 युवक थे।जिनमे एक कि मौत और बाकी मामूली घायल हुये है।ये सभी जयपुर से घर लौट रहे थे।