कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंगल बेलवा में एक किशोरी के निर्वस्त्र अवस्था मे नहर झरही के किनारे मिला है।ख़बर लिखे जाने तक लड़की की पहचान नही हुई थी।
सूचना पर पहुँची पुलिस व अधिकारी डॉग स्क्वायड,और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रहे है।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया है।साथ ही इसकी शिनाख्त का प्रयास हो रहा है।
लोगों को कहना है कि लड़की की हत्या कर उसे ठिकाने लगाया गया है।वही आशंका भी है कि कही किशोरी के साथ गलत भी हुआ हो सकता है।क्योंकि किशोरी के शरीर पर कपडें नहीं थे,शव से कुछ दूर पर कपडा पड़ा था.
बरहाल इसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो ज्ञात हो सकेगी परन्तु इस मामले को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं व शुरू हो गयी है।