Friday, December 20, 2024
Homeकुशीनगर समाचारसड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला पुलिसकर्मी की मौत,दूसरी घायल…

सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला पुलिसकर्मी की मौत,दूसरी घायल…

कुशीनगर/देवरिया :शुक्रवार देर शाम देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गयी।
जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा तभी रास्ते मे एक कि मौत हो गयी।वही दूसरी महिला कर्मी की ईलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि देवरिया जिले के तरकुलवा थाने में तैनात महिला आरक्षी नीलम,और आरक्षी रोमा किसी कार्य से कसया अपने स्कूटी से आयी थी कि
कसया बाई पास रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमे दोनो बुरी तरह घायल हो गयी।ईलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाते समय महिला आरक्षी नीलम पुत्री लालबहादुर,जनपद संतकबीरनगर की मौत हो गयी।
वही दूसरी महिला आरक्षी रोमा पुत्री कन्हैया,जनपद-मिर्जापुर का ईलाज जारी है।
सूचना मिलने पर देवरिया पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुँचे जहाँ उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular