वायरल ऑडियो क्लिप से चौकी और थानों पर अवैध खनन के रेट का खुलासा

0
1143
Kushinagar news

कुशीनगर : जनपद में अवैध बालू खनन कार्य से जुड़े व्यक्तियों का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जिसमें पुलिस चौकी तथा थानों पर अवैध खनन के लिये दिये जाने वाले पैसे का का जिक्र है।जिसमे एक व्यक्ति द्वारा खनन से जुड़े व्यक्ति से, 

जटहा थाना तथा कोतवाली और चौकी का रेट पूछता है।जिस पर खनन से जुड़े व्यक्ति बताता है कि जटहा थाना तथा कोतवाली दोनों मिलाकर प्रतिदिन 01 से 1.5 लाख रुपये आता है।

तथा एक गाड़ी से थानों पर 800 तथा चौकी पर 100 रूपये रेट है

वही ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद कुशीनगर पुलिस ने ट्विटर पर अपना पछ रखते कहा कि 

प्रकरण की जानकारी हुई है, अवैध खनन वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है,उक्त प्रकरण में जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की की जायेगी

परन्तु यहाँ पुलिस ने अपने महकमें में पैसे लेने वालों के विरुद्ध कुछ नही कहा है।जबकि सब जानते है जनपद में बिना पुलिस संरक्षण के अवैध खनन संभव नही है।

अब देखना है पुलिस अधीक्षक इस।मामले को कितना गंभीरता से लेते है ?

जिले के लोकप्रिय पत्रकार अखिलेश तिवारी जी द्वारा ट्वीट किया गया वायरल ऑडियो क्लिप सुन सकते है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.