कुशीनगर : कुशीनगर जनपद में अनेकों प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर व स्थल मौजूद है।जिनमे कुछ की हालत ठीक तो कुछ अपने अस्तित्व को खोने के कगार पर पहुँच चुके है।तथा उन्हें भू माफियाओं ने कागज में हेरफेर कर उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है।
एक ऐसा ही मामला सामने आया है कसया तहसील के गांव पुरैनी की जहाँ गांव में सैकड़ो वर्ष पुरानी मंदिर व तालाब है।
तालाब के बीचों बीच भगवान शिव का मंदिर भी मौजूद है।इसी तालाब व मंदिर की जमीन की अवैध कब्जे को लेकर मंदिर के महंत रामदास त्यागी महाराज ने कसया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम को ज्ञापन सौंप,
मंदिर की जमीनों से अवैध पट्टा कब्जा को हटवाने तथा तालाब के बीच भगवान शिव की मंदिर को नजरअंदाज कर तालाब को पट्टा करा मछ्ली पालन कर रहे लोगों से कब्जामुक्त कराने की मांग की है।
जिस पर कसया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम पूर्ण बोहरा ने पूरे मामले की जांच राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को सौप आख्या देने का निर्देश दिया है।