Friday, April 18, 2025
Homeकुशीनगर समाचारपटहेरवासमउर बाजार में हुये दोहरे हत्याकांड में शामिल 03 अपराधियों को पुलिस...

समउर बाजार में हुये दोहरे हत्याकांड में शामिल 03 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

कुशीनगर : शनिवार को पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार में बाइक सवार बदमाशों द्वारा बिहार राज्य के गोपालगंज जिले का वांछित अपराधी को पुराने रंजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

तथा उन लोगों के गोली से एक स्थानीय व्यक्ति की भी मौत हुई थी।पुलिस ने इस मामले में मामला पंजीकृत कर अपराधियों के धरपकड़ में जुटी थी।

आज रविवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि दोहरे हत्याकांड में शामिल 03 अभियुक्तों को पकड़ा गया है।

साथ ही इनसे हत्या में शामिल असलहा भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने कहा की इसमें शामिल अन्य लोगों के पकड़ने की कार्यवाही चल रही है।

और अपडेट जल्द

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular