पुलिस अधीक्षक ने 03 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,जिनमे पडरौना, हाटा,नेबुआ-नौरंगिया शामिल

0
2214
Kushinagar sp

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जनपद के 03 थानों के प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

जिसके अनुसार पडरौना कोतवाली के निरीक्षक पवन कुमार सिंह को नेबुआ-नौरंगिया, तथा नेबुआ-नौरंगिया के अनुज कुमार सिंह को पडरौना कोतवाली,

साथ ही हाटा कोतवाली निरीक्षक ज्ञानेन्द्र राय को क्राइम ब्रांच तथा क्राइम ब्रांच में रहे निरीक्षक जयप्रकाश पाठक को हाटा कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.