रोहित शर्मा को संयुक्त रूप से प्रबंधन कार्य में लगातार दुसरी बार मिला AM/NS India द्वारा अवॉर्ड

0
2

कुशीनगर : स्टील कंपनी AM/NS India द्वारा सूरत (गुजरात) में अपने पार्टनर कंपनी SAM इंजीनियरिंग को त्रैमासिक सेफ्टी कॉन्शियस कंस्ट्रक्शन पार्टनर अवार्ड कार्यक्रम में बेहतरीन सेफ्टी प्रबंधन और प्रबंधन कार्य, स्टैंडर्ड मानक पूरे करने पर लगातार सत्र 2025 में दुसरी बार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

जिसको कंपनी की तरफ से इस बार भी कुशीनगर निवासी सेफ्टी हेड रोहित शर्मा तथा प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यवीर कुमार ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया है।

इस दौरान AM/NS India के एडजेक्टिव डायरेक्टर (ED) संतोष एम मूंधड़ा तथा SAM इंजीनियरिंग के एमडी सैम डेनियल कुट्टी सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबंधन से जुड़े और कर्मचारी मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.