कुशीनगर: कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कुबेरस्थान बाजार स्थित बिजली घर के निकट में चबूतरे पर शुक्रवार की सुबह मानसिक रूप से कमजोर एक अज्ञात लावारिश महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बाजार की आस-पास की महिलाओं के मदद से बच्ची तथा उसकी मां को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। लोगो का कहना है की लगभग तीन से चार वर्ष पहले से मानसिक रूप से विक्षिप्त एक लगभग तीस वर्षीय महिला कुबेरस्थान नगर में लावारिश हाल में रहती थी, जो किसी तरह अपना पेट पालती तथा कहीं भी अपनी रात गुजार लिया करती थी। रोज की भांति मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला गुरुवार की रात में कुबेरस्थान बिजली घर के बगल में स्थित चबूतरे पर सो गई। अचानक शुक्रवार की सुबह उसे प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई और उसने चबूतरे पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे दिया। प्रसव के दौरान प्रसव पीड़ा से कराह रही उस बच्ची के रोने की आवाज सुन कर आस पास की महिलाएं भी वहाँ जमा हो गईं और प्रसूता तथा उस बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। इस मामले की जानकारी कुबेरस्थान पुलिस को सूचना होने पर , थानाध्यक्ष कुबेरस्थान भी अस्पताल पहुंच गये और चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद ही चाइल्ड लाइन टीम के में सदस्य हिमांशु पाठक तथा नीतू पहुंचे। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स ने बच्ची को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया नवजात को बाल संरक्षण समिति कुशीनगर को सौंप दिया गया, जबकि प्रसूता का इलाज कुबेरस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक के बीच मारपीट ,हुई तोड़ फोड़
कुशीनगर:पडरौना जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार की शाम माहौल ख़राब हो गया, जब एक अभिभावक व एक शिक्षक के बीच कहासुनी होने लगी। मामला मारपीट में बदल गया। यह देख विद्यालय के अन्य शिक्षक व छात्र लामबंद होकर अभिभावक को दौड़ा लिए। मामले की नजाकत को देखते हुए अभिभावक भाग कर प्राचार्य के आवास में छुप गए, हो-हल्ला व नारेबाजी करते हुए पीछे-पीछे शिक्षक व छात्र भी जा पहुंचे और गुस्से में बंद किए गए प्राचार्य के आवास का दरवाजा व खिड़कियों के शीशे को तोड़ डाला। घटना की सूचना पाकर मौके पर रवींद्र नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ने मय फोर्सके पहुचने के बाद मामला शांत हो सका।
नाराज शिक्षक व छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने अभिभावक का बचाव किया। जबकि असल दोष अभिभावक का ही है। वहीं अभिभावक ने शिक्षिका व उनके पति के साथ मारपीट के आरोप से इनकार किया, वही विद्यालय के प्राचार्य ने कहा की मैने अभिभावक का किसी तरह का बचाव नही किया बल्कि वह भाग कर मेरे घर मे घुसे थे तथा फाटक अंदर से बंद कर लिया था।
इस घटना की बाबत रिपोर्ट कोतवाल श्री कान्त राय ने जिलाधिकारी को सौप दिया है जो दोनों पर्छ से सुन कर तैयार की गयी है|
रिश्वत लेते समय लेखपाल विजिलेंस टीम के हाथों गिरफ्तार हुआ जेल
कुशीनगर: पडरौना ,काश्तकार से काम के बदले पंद्रह हजार रुपये घूस लेते लेखपाल वंश बहादुर यादव को विजिलेंस टीम ने बुधवार को पडरौना सदर तहसील परिसर से गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपी लेखपाल लेखपाल संघ के पडरौना तहसील का अध्यक्ष है। बताया जाता है कि पडरौना तहसील के गांव बंदी छापर निवासी रामनरेश दूबे भूमि से जुड़े मामले के निस्तारण के लिए बीते काफी समय से हल्का लेखपाल वंश बहादुर यादव का चक्कर लगा रहे थे। किंतु लेखपाल कुछ सुनते नहीं थे इसके बदले लेखपाल ने दूबे से घूस की मांग की। इससे परेशान आकर दूबे ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम गोरखपुर में की। इधर बुधवार को दोपहर में दूबे तहसील परिसर पहुंचे, और हल्का लेखपाल से मुलाकात कर उसके अनुसार मांगी गई रकम पंद्रह हजार रुपये दे मामले के निस्तारण की मांग की। इसी दौरान श्रीधराचार्य पांडेय के नेतृत्व में बारह सदस्यीय विजिलेंस टीम गोरखपुर ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी लेखपाल को लेकर पडरौना कोतवाली पहुंची, जहां कागजी कार्रवाई के दौरान मौका देख आरोपी लेखपाल कोतवाली की चहरदीवारी फांद परिसर से भाग निकला। हालांकि इसकी खबर लगते ही विजिलेंस टीम ने लेखपाल का पीछा कर कुछ दूरी पर ही उसे धर दबोचा। निरीक्षक विजिलेंस पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने लेखपाल वंश बहादुर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
देवरिया जिला जेल में कैदियों का तांडव उत्पात, कई जेलकर्मी व अधिकारी घायल
देवरिया : जिला जेल में जेलकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग भी की. इस दौरान कई पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिला जेल में हंगामा मंगलवार की सुबह हुआ. बताया जा रहा है कि सारा विवाद खाने को लेकर हुआ. उसके बाद कैदी जेल के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. उन्होंने जेल की बैरकों पर कब्जा कर लिया. जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने जेल में हालात काबू में करने के लिए फायरिंग की. इससे पहले कैदियों ने पुलिस बल पर पथराव भी किया. जेल अधीक्षक आर.बी. पटेल ने कैदियों को समझाने और रोकने का प्रयास भी किया लेकिन वे नहीं माने. और कैदियों ने पटेल पर ही हमला कर दिया. उन्होंने किसी तरह से भागकर जान बचाई.
कैदियों ने हंगामें के बीच जेल के रसोईघर पर भी कब्जा कर लिया और वहां से एलपीजी सिलेंडर उठाकर बैरकों में ले गए. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने सारा सामान अपने कब्जे में लिया. घायल सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
घटना के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. देवरिया की जिलाधिकारी अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि सारा विवाद खाने को लेकर हुआ था. बाद में कैदी हिंसक हो उठे और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया. कैदियों ने आग लगाने की कोशिश भी की. लेकिन बाद में हालात को काबू कर लिया गया| इस दौरान जो अपनों से मुलाकात करने जेल तक पहुंचे थे। घटना से अनभिज्ञ कैदियों के परिजन यह जानने को बेताब रहे कि आखिरकार मूल माजरा क्या है? देवरिया व कुशीनगर जिले के सैकड़ों लोग देवरिया कारागार में कैद अपने शुभचिंतकों व प्रियजनों से मिलने हर रोज आते हैं। मुलाकातियों की भीड़ सुबह से जमा होना शुरू हो जाती है। इनमें अधिकांश दूर दराज के लोग होते हैं। जेल के मुख्य द्वार पर उमड़े लोंग डरने और सहमे लगे जब उनके कान तक गोलियों की आवाज सुनाई दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से महिलाएं सहम गईं।
सड़क दुर्घटना में परसौनी गाँव के एक की मौत व दूसरा घायल
कुशीनगर: कुबेरस्थान थाने के गांव परसौनी निवासी कलामुद्दीन पडरौना से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि मार्ग दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चला रहे रमजान गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार को दोनों पडरौना से चार बजे परसौनी लौट रहे थे। मोटर साइकिल 32 वर्षीय रमजान चला रहे थे जबकि 30 वर्षीय कलामुद्दीन पीछे बैठे हुए थे। जैसे ही मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक पडरौना-तुर्कपट्टी मार्ग पर स्थित पडरौना कोतवाली थाने के बांसगांव के पश्चिम मोड़ पर पहुंचे थे कि अचानक सामने कोई वाहन देखते ही अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े और लुढ़कते हुए रोड के किनारे गड्ढे में जा गिरे। पिच सड़क पर गिरते ही कलामुद्दीन के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि मोटरसाइकिल चालक भी बुरी तरह घायल हो गए।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तथा एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया। चिकित्सकों ने कलामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया। जबकि रमजान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
तमकुहीराज चौकी पुलिस व पशु तस्करों का गठजोड़ एक बार फिर उजागर
कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना अंतर्गत तमकुहीराज चौकी पुलिस व पशु तस्करों का जुड़ाव एक बार फिर साबित हुआ है। बताया जा रहा हैं की रविवार की भोर में चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने जरिए मुखबिर की सूचना पर तमकुहीराज हाइवे पर संदिग्ध एक ट्रक को रोका। फिर ट्रक को तमकुहीराज चौकी पर ले जाया गया। जहां तलाशी लेने में ट्रक में गोवंशीय पशुओं को बांध कर रखा गया था। पुलिस मामले में पूछताछ कर ही रही थी कि कुछ सिपाही व सफेदपोश तस्कर पहुंच गए, जहां तस्करों व वाहन को छोड़ने को लेकर मोलभाव चलने लगा। मामला मैनेज होने के बाद में पुलिस ने वाहन समेत तस्करों को छोड़ दिया।इस बाबत जब एसपी साहब से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने एसपी ने ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।
साउथ अफ्रीका में फंसे कुशीनगर निवासी को मुक्त कराने की मांग
कुशीनगर : लक्ष्मीगंज, : रामकोला थाने के ग्राम पगार इन्द्रावती देवी ने अपने के साउथ अफ्रीका के कांगो शहर फंसे होने की आशंका जताते हुए जिलाधिकारीको पत्रक सोपकर मुक्त कराने की मांग की हैं। इन्द्रावती का कहना है कि उनका बेटा जुलाई 2015 को साउथ अफ्रीका के कांगो शहर में गया। वहां पहुंचकर वह काम करने लगा। इधर एक सप्ताह से राजू से बात नहीं हो पाने से मे चिंतित हूं। पूर्व मे राजू ने बताया था कि कंपनी मालिक पैसे नहीं दे रहा है, मांगने पर मारा-पीटा जा रहा है। उसको वापस घर भी नहीं भेजा जा रहा है। आशंका है कि राजू का जीवन खतरे में है।
प्रदेश में एसिड अटैक की शिकार पीड़ित को नौकरी में प्राथमिकता होगी-राज्य महिला आयोग
कुशीनगर : कसया, प्रदेश में एसिड अटैक की शिकार लड़कियों को राज्य सरकार शीघ्र सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने जा रही है। इस आशय का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही प्रारूप कानून का रूप ले लेगा। ऐसा होने से एसिड अटैक की पीड़िता सम्मान से जीवन जी सकेगी। यह बाते राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुमन यादव ने लोक निर्माण विभाग विश्रम गृह में शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ महिलाओं की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद कही। कुशीनगर का दौरा करने आईं महिला उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों एसिड अटैक से पीड़ित लड़कियां उपेक्षा व तिरस्कार का जीवन जी रही हैं। मुख्यमंत्री पीड़िताओं को सूचीबद्ध करा उन्हें बेहतरी का जीवन देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार व महिला आयोग कृत संकल्पित है। जब तक महिलाएं खुद की ताकत को नहीं पहचानेगी तब तक वास्तविक स्वावलंबन नहीं आएगा। आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में आशा ज्योति केंद्र खोले जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इन केंद्रों पर महिलाओं के सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच के साथ उनकी घरेलू समस्याएं रोजगार स्कील, डेवलपमेंट आदि की सुविधा होगी। इन केंद्रों का हेल्पलाइन कंट्रोल रूम स्थापित होगा, जो महिला की सुरक्षा व सहयोग के 24 घंटे कार्य करेगा। आकस्मिक स्थिति में महिला को त्वरित सहायता मुहैया कराई जाएगी। आगे के दिनों में सभी जिलों में यह योजना लागू की जाएगी। इसके पूर्व आयोग की उपाध्यक्ष ने महिलाओं से जुड़ें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यो की अद्यतन जानकारी ली। महिला थाना से अभिलेख नहीं आने पर नाराजगी जताई और विकास कार्यों की स्थिति को लेकर संतोष जताया।
किशोर यादव बने खड्डा विधानसभा क्षेत्र से पीस पार्टी के प्रत्याशी

कुशीनगर: पडरौना, नगर के सुभाष चौक के समीप डाकबंगला परिसर में शुक्रवार को पीस पार्टी की बैठक हुई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. परमहंस सिंह ने प्रदेश महासचिव किशोर यादव को खड्डा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई | गौरतलब है की पीस पार्टी द्वारा कुशीनगर के दो विधानसभा सीटों पर पत्ता खोल दिया गया। पडरौना सदर सीट पर पूर्व में राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। शुक्रवार को खड्डा विधानसभा क्षेत्र के लिए किशोर यादव को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा कर दी गई ।
सुप्रीम कोर्ट ने नैनिताल हाईकोर्ट के फ़ैसले पर 27 अप्रैल तक रोक लगायी
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने नैनिताल हाईकोर्ट के फ़ैसले पर 27 अप्रैल तक रोक लगायी तथा एक बार फिर से उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागूं |
