कुशीनगर (प्रभात):बुधवार को कुशीनगर (कसया) नगरपालिका कार्यलय का निरीक्षण प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह ने किया जहा कार्यालय के में निरीक्षण के दौरान कई जिम्मेदार अधिकारी वहा मौजूद नहीं थे जिनके उपर तत्काल प्रभाव से कारवाही की गयी है.
बताया जा रहा है की बुधवार को कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह जिले के बीजेपी नेताओ सहित कुशीनगर के विधायक श्री रंजनीकांत मणि जी, रामकोला के विधायक श्री रामानंद बौद्ध और कुशीनगर से सांसद राजेश पांडेय के साथ कसया (कुशीनगर) के नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण करने पहुचे.
जहा कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी लेखाधिकारी, अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर मंत्री द्वारा कड़ी आप्त्ती जताते हुये उनके ख़िलाफ़ उचित कारवाही करने की बात कही और पुलिस ने उनके कार्यालयो को सिल कर दिया है तथा अन्य खामिया होने पर जल्द से जल्द दूर करने की हिदायत दी..