बाहर से आये मजदूरों ने ईंट भट्ठा मालिक पर बंधक बनाने का लगाया आरोंप, डीएम से मिल की शिकायत…

0
685

कुशीनगर : 1 मई मजदूर दिवस के दिन बाहर से आये कुछ मजदूरों ने जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा बताई तथा लिखित शिकायत सौपा जिसमे आरोंप लगाया की कप्तानगंज के लोहेपार केजरीवाल भट्ठे के मालिक द्वारा 6 मजदूरों को बंधक बनाये जाने तथा कई महीने कार्य कराने के बाद भीं मजदूरी नही देने का आरोंप लगाया है तथा उन्हें अपना मजदूरी दिलाने तथा मालिक के खिलाफ़ कार्यवाहीं की मांग की है सभी मजदूर पश्चिम यूपी में पड़ने वाले हाथरस जिले के रहने वाले है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.