Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार आज की राजनीतिक हालात को देखते हुऐ अब मैने तय किया है...

आज की राजनीतिक हालात को देखते हुऐ अब मैने तय किया है कि कभी हाटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नही लड़ूंगा- राधेश्याम सिंह

0
729
फेसबुक से..

कुशीनगर : गुरुवार को लोकसभा के मतगणना के बाद कुशीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के बिजय दुबे तीन लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की,वही सपागठबंधन प्रत्याशी एनपी कुशवाहा दुसरे स्थान पर रहे.वही गठबंधन के प्रत्याशी एनपी कुशवाहा के हाटा विधानसभा क्षेत्र में लोगों के जनसमर्थन ना मिलने से आहत पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने आज अपने फेसबुक पेज से घोषणा की है की “आज की राजनीतिक हालात को देखते हुऐ अब मैने तय किया है कि कभी हाटा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नही लड़ूंगा, मेरे विकास, सेवा, या मुझेसे जाने अनजाने में कोई कमी रह गयी हो या कोई गलती हो गया हो तो आप सम्मानित जनता से सादर अनुरोध है कि आप लोग दिल से माफ कर देंगे,आप के दुःख, सुख का साथी राधेश्याम सिंह.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS