Advertiseing
Home अन्य बागपत- हाईवे किनारे खड़े ट्रक तेज रफ्तार कार टकराई चार लोगों की...

बागपत- हाईवे किनारे खड़े ट्रक तेज रफ्तार कार टकराई चार लोगों की मौत,दो गंभीर घायल…

0
423

लखनऊ : बागपत में मंगलवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सडक हादसा हुआ है जिनमे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है जिनका ईलाज जारी है ये सभी लोग मुरादाबाद से नॉएडा जा रहे थे मृतको में छात्रा और छात्र भी शामिल जो शारदा यूनिवर्सिटी नॉएडा से MBBS की दुसरे वर्ष में थे.

ये भीषण हादसा बागपत जिले के चांदीनगर थाना के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे हुआ जहा हाइवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ़्तार कार जा घुसी सूचना पर पहुची पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा घायलों को अस्पताल भेजवाया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS