Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सीएचसी फाजिलनगर कर्मियो के लापरवाही के चलते महिला ने सड़क पर दिया...

सीएचसी फाजिलनगर कर्मियो के लापरवाही के चलते महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म…

0
517
सौ० सोशल मीडिया

कुशीनगर : सोमवार को सीएचसी फाजिलनगर पर प्रसव पीड़ा होने एक महिला अपने परिचितों के संग पहुची परन्तु वहा पर तैनात एएनएम और महिला चिकित्सक स्टाप ने उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया और उसे दर्द से कराह रही महिला को जिला अस्पताल जाने का फरमान सुना दिया, वह जैसे ही अस्पताल से बाहर निकली उसे प्रसव पीड़ा तेज हुई तथा वहीं सड़क पर बच्चे को जन्म दिया इस दौरान महिलाओ ने स्टाप से कई बार मदद की गुहार लगायी परन्तु उनको कोई असर नहीं हुआ.

महिला के सड़क पर बच्चे की जन्म देने की खबर जब आसपास के लोगों और मीडिया में मामला आने पर आनन-फानन में महिला को सीएचसी के अंदर भर्ती कराया गया जहा दोनों की हालत ठीक है वहीं मामला बढ़ता देख जाँच की बात कही जा रही है सबसे रोचक बात यह भी है की सोमवार को फाजिलनगर में ही लोकसभा चुनाव के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे फिर भी सीएचसी कर्मियो को कोई असर नहीं हुआ महिला के जान से खिलवाड़ किया.महिला का नाम नीलू बताया जा रहा जो अपने मामा-मामी के साथ आयी थी उसके माँ बाप दोनों नहीं है.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS