देवरिया : देवरिया जिला अस्पताल के पास संचलित एक प्राइवेट न्यू मेट्रो हॉस्पीटल से सरकरी दवाईयों की बड़ी खेप बरामद हुआ है इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से सरकारी दवा खपाने का मामला उजागर हो गया.मिली शिकायत के आधार पर जाँच करने पहुचे CMO ने बड़े पैमाने पर सरकारी दवाओ को पकड़ा है.वही आम लोगों को जिला अस्पताल में दवा खत्म होने का हवाला देकर डॉक्टर बाहर से दवा लिखते है और स्टाफ दवाये निजी अस्पतालों में खपा कर पैसा कमाते है…
जांच में सामने आया है की जनपद के सीएचसी, और पीएचसी पर भेजे जाने वाले सरकारी दवायें औऱ उपकरण वहाँ ना भेजकर यहाँ पैसे लेकर बेचा जाता था ,वही जिला अस्पताल से नजदीक होने के कारण वहां के स्टाफ जिला अस्पताल से रेफर कर यहाँ भेजते थे इसके बदले इन्हें मिलती थी कमीशन।
सीएमओ ने उस प्रकरण पर कहा की दवाई कहा से आई है इसकी जांच होगी दोषी कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही का आश्वासन दिया है साथ ही अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की बात मीडिया से कही है, अब देखना है विभाग गंभीरता से कोई कार्यवाही करता है या केवल कोरमपूर्ती होता है।