साँड़ के हमले में घायल व्यक्ति की मौत कप्तानगंज कस्बे का मामला

0
398

कुशीनगर : मंगलवार रात को कप्तानगंज नगर पंचायत के सुभाष चौक के नजदीक कालोनी के 55 वर्षीय रामबृक्ष घर जाते वक्त आवारा पशु साँड़ के हमले में घायल हो गये, जिन्हें ईलाज के लिये पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहाँ उन्ही नाजुक हालत देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया परन्तु वहाँ उनकी मौत हो गयी।

नगर में छुट्टे में घूम रहे सांडों से लोग आने जाने में असुरक्षित महसूस कर रहे है, आये दिन इस तरह के मामले सुनने को मिल रहे है।जिम्मेदारों को चाहिये कि इनका कोई ठोस समाधान करना चाहिए जिससे लोग सुरक्षित सड़को पर चल सके।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.