कुशीनगर : शुक्रवार को सांसद विजय कुमार दूबे कुशीनगर एयरपोर्ट के जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा शासन में लंबित माँग को लेकर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल सिलसिलेवार तरीके से अवगत कराया, जहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तरफ से जल्द पहल करने की आश्वस्त किया गया।
सांसद विजय कुमार दूबे की तरफ से मुख्यमंत्री के सामने निम्न मुद्दे सामने रखे गये जिनमे
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा मार्ग को फोरलेन से जोड़ने
- एयरपोर्ट आने वाले सिंगल मार्ग को दोहरीकरण करने
- हवाई अड्डे पर पूर्ण विद्युत व्यवस्था की मांग
- सुरक्षा कैम्प की नियुक्ति करने सम्बन्धित अनेक मांगों को लिखित रूप में देकर शीघ्र निवारण का आग्रह
अन्य जिनमे
- बाँसी मेला स्थल पर आवश्यक धर्मशाला आदि के साथ बिजली की सुचारू व्यवस्था
- बाँसी नदी की अविरल धारा को प्रवाह करने हेतु की माँग
- कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख शमशान भूमि पर शवदाह गृहों की माँग के साथ पौराणिक धार्मिक स्थलों पर धर्मशाला की माँग
शामिल है, जहाँ सभी मामलों पर मुख्यमंत्री के तरफ से कार्यवाही के लिये आश्वासन दिया गया है।