Thursday, May 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल निर्माण की प्रक्रिया शुरू

कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल निर्माण की प्रक्रिया शुरू

कुशीनगर : कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गयी है ,एअरपोर्ट निर्माण काम में लगी कम्पनी राइट्स इंडिया ने पिछले वर्ष के आखरी माह में  ट्रैफिक कंट्रोल व अग्निसशमन निर्माण के लिये टेंडर जारी किया था.

जिसे सोमवार को खोला गया अब टेंडर प्रक्रिया भाग लेने वाली कम्पनी से चयन कर इस 15 करोड़ के प्रोजेक्ट को कार्य शुरू कराने के लिये आगे किया जायेगा.

किसी’ भी एअरपोर्ट के लिये एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी की (एटीसी) और अग्निशमन की मत्त्वपूर्ण भूमिका होती है एटीसी जहा एयर ट्रैफिक को मैनज करते हुये विमानों को सुरछित लैंड कराती है.साथ ही विमान के पायलट हमेसा एटीसी से जुड़े होते है तथा ईमरजेंसी में एटीसी से संपर्क करते है.

वही अग्निसशमन पुरे एअरपोर्ट परिसर के साथ-साथ विमानों को भी अग्नि से सुरछा प्रदान करता है

आने वाले दिनों में इन दोनों के निर्माण के साथ बाकी बचे कार्य को भी पूरा करने का कम्पनी का लछय है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. I am very happy to kushinagar intsernational air port from kushinagar working in saudi arabia king saud university specialist in fire alarm & fm -200 & B M S any work about then call me

Most Popular