कुशीनगर : कुशीनगर एयरपोर्ट के टर्मिनल और सड़क निर्माण के लिये एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से 7.50 करोड़ की धनराशि जारी हुई है।
यह ख़बर अमर उजाला के गोरखपुर संस्करण में आयी है जिसमे गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट के निर्देशक अनिल कुमार द्विवेदी के हवाले से लिखा गया है कि
कुशीनगर एयरपोर्ट के भीतरी भाग में बने बिल्डिंग को स्वरूप बदल टर्मिनल बनाया जायेगा। साथ ही आवश्यक भीतरी सड़क बनायी जायेगी जिसके लिये बजट मिल चुका है तथा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करायी जाएगी।
कार्य पूरा होने के बाद लोकल उड़ान शुरू होने की रास्ता साफ हो जायेगा।