कुशीनगर :नगर पालिका परिषद- हाटा के अध्यक्ष पद पर बीजेपी के मोहन बिजयी घोषित हुये है जिन्हें कुल 14325 मत मिले है वहीं दुसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के उमीद्वार मारकंडेय रहे है जिन्हें 13015मत प्राप्त हुआ है,बसपा के रामानंद 10360 वोटो के साथ तीसरे स्थान पर रहे तथा कांग्रेस के अमरेन्द्र प्रताप मल्ल चौथे स्थान पर रहे जिन्हें केवल 7332 वोट मिले है.
विवरण..देखे
[ninja_tables id=”2375″]
नोट : सभी जानकारी राज्यनिर्वाचन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर दिए आकड़े पर दिए गए है.