कुशीनगर : मंगलवार को पडरौना से देवरिया जा रही देवरिया डिपो की मिनी अनुबंधित बस कसया थाना क्षेत्र के बैरिया चौराहा के समीप
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिसमें सवार दर्जनों यात्री घायल हुये।
दुर्घटना के बाद आस पास के लोगों व सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायल यात्रियों को बस से निकाल, कसया सीएचसी ईलाज के लिये भेजवाया।
जिसमे ख़बर है कि 10 यात्री घायल है तथा 3 लोगों को हालत नाज़ुक बतायी जा रही है ।