Friday, April 18, 2025
Homeकुशीनगर समाचारहाटा कोतवाली का घेराव करेगे, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता

हाटा कोतवाली का घेराव करेगे, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता

कुशीनगर : पूर्व मंत्री व सपा नेता राधेश्याम सिंह रविवार को पुलिस द्वारा अपने पार्टी के एक कार्यकर्ता के उत्पीड़न के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं के साथ हाटा कोतवाली का घेराव करेगें।जिसका ऐलान शनिवार को उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक से किया है।

जहां उन्होंने हाटा के वर्तमान विधायक पर कोतवाली में दबाव देकर सपा कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कराने व हाटा पुलिस द्वारा कार्यकर्ता हरेराम सिंह सैथवार के घर पहुँच कर घर मे घुसकर भीषण तांडव करने और घर की महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

मामला क्या है – सपा कार्यकर्ता हरेराम सिंह सैथवार के पिता थारूवाडीह गाँव के कोटेदार है।जिन पर कोटा बाटने में अनियमितता का अभियोग पंजीकृत है।

इसी मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही पर लिखा है कि जहाँ तक जानकारी हुई है उत्पीड़न के शिकार इस कोटेदार पर राशन वितरण को लेकर कोई ऐसा गंभीर आरोप नही था कि इनके खिलाफ इस तरह की कार्यवाही की जाये और परिवार के लोगो के साथ विशेषकर निर्दोष महिलाओं के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular