Friday, March 29, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र का ऐसा गांव,जहां पानी निकासी का व्यस्था तक...

कुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र का ऐसा गांव,जहां पानी निकासी का व्यस्था तक नही…

कुशीनगर : जब नगर पंचायत से विस्तार होकर नगर पालिका बना और तमाम गांव इसमें शामिल किये गये तो लगा,जो कार्य अब तक नही हुये शायद नगर पालिका में आने पर होंगे। 

परन्तु अब इन गांवों की हालत आम ग्राम सभाओं के अपेक्षा और दयनीय हो गयी है।

ऐसा ही गांव है डिघवा बुजुर्ग जंहा समुचित नाली निर्माण होने के कारण पूरे गांव का पानी आलोक सिंह पुत्र डॉ ताहर सिंह के घर के सामने जल जमाव बन जाता है।

बातचीत में उन्होंने बताया कि पूरे गाँव का गन्दा पानी हमारे घर के सामने इकट्ठा हो रहा है।कहने को यह गाँव ग्राम पंचायत से नगर पालिका के अर्न्तगत सालो पहले ही आ गया है।लेकिन सुविधा के नाम पर एक नाली का निर्माण तक नही हो पाया।

जिसके कारण आये दिन कोई न कोई राहगीर इसमे गिर रहा है व हमारे घर के ठीक सामने होने के कारण हमारा पूरा परिवार बहुत ही हीन व दयनीय जीवन जीने को मजबूर है।

नगर पालिका व जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या को गंभीरता से लेते हुये,जल्द से जल्द नाली निर्माण शुरू कराना चाहिए।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular