Sunday, November 17, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर सांसद ने बंद किया अपना ऑनलाइन लिंक,45 हज़ार डेटा भेजा…

कुशीनगर सांसद ने बंद किया अपना ऑनलाइन लिंक,45 हज़ार डेटा भेजा…

कुशीनगर : कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने अपने लोकसभा के नागरिकों के लिये जो अन्य प्रदेशों में फसे थे।उनके लिए एक ऑनलाइन फॉर्म लिंक (Online Form Link) उपलब्ध कराया था।

जहां लोग अपनी बारे में जानकारी दर्ज कराते थे।उसी जानकारी को सांसद द्वारा लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय(CMO) भेज दिया जाता था।सांसद द्वारा बताया गया है कि अब तक कुल 45 हज़ार प्रवासी डेटा भेजा जा चुका है।

साथ ही अब लिंक को बंद कर दिया गया है,और अब जिनको बाहर से आना है उन्हें जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्टर करें।

वही अन्य राज्यों में फसे प्रवासी(Migrant) लोग जिन्होंने फार्म भर दिया परन्तु किसी प्रकार की सूचना नही मिलने से परेशान है।कुशीनगर न्यूज़(Kushinagar news) को भी सैकड़ो लोग प्रतिदिन इस बारे में शिकायत करते है कि फार्म भर दिया परन्तु अभी तक मैसेज नही आया बहुत परेशान है।

कुशीनगर सांसद और सरकार से हमारी मांग है जिन्होंने अब तक फॉर्म भरा है उन्हें आश्वासन दिया जाये कि सबको वापस लाया जायेगा।और इस दिशा में जल्द पहल हो…

#Kushinagar News in Hindi,#Kushinagar News,#Banking News,#Insurence News,#Kushinagar

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular