कुशीनगर : सांसद विजय कुमार दूबे ने मंगलवार को विडियो जारी कर बताया है कि अब तक कुल 32 हज़ार ऑनलाइन आवेदन मिल चुके है।
जिनमे से 22 हज़ार को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जा चुका है, वही अभी 10900 आये ऑनलाइन आवेदनों को राज्यवार अलग कर सूची बना भेज दिया जायेगा।
साथ ही फ़िलहाल ऑनलाइन फॉर्म को बंद किया गया है।जिसमे आधार कार्ड का डिटेल दर्ज करने के लिये विकल्प बनाते हुये जल्द ही शुरू किया जायेगा।
सांसद विजय कुमार दूबे ने आगे कहा कि फार्म की प्रकिया शुरू होने के बाद सोमवार को मा0 मुख्यमंत्री जी के सचिव का फोन आया कि कुशीनगर के जितने लोग अन्य प्रदेशों में उनका डेटा इक्कठा करा भेजीये।
जिससे उन लोगों को ट्रेन की व्यस्था कर उनको मैसेज कर दिया जायेगा।जिस पर 22 हज़ार भेजा जा चुका है।वही 10900 का डेटा आज देर रात भेजा जायेगा।
वही सांसद विजय दूबे ने अपनी बात रखते हुये शुरुआत में हाटा कोतवाली के ढांढा में 16 वर्षीय लड़की के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिंता जाहिर की।
नीचे विडियो दिया गया है सुन सकते है।